गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 100 से ज़्यादा पर्सनल लोन ऐप्स।

google-removed-more-than-100-personal-loan-apps

गूगल इंडिया द्वारा जानकारी मिली है कि, हाल ही में प्ले स्टोर से 100 से ज़्यादा लोन ऐप्स को हटा दिया गया है। पर्सनल लोन ऐप्स हटाने का मुख्य कारण यूजर्स की प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लघन करना बताया गया है। गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। गूगल सरकार द्वारा मिली जानकारी और यूजर्स द्वारा कि गई कंप्लेंट्स के आधार पर 100 से ज़्यादा ऐप्स को रिव्यू कर रही है। इन शिकायतों के अनुसार पर्सनल लोन ऐप्स यूजर्स की सेफ्टी पॉलिसी का उल्लघंन कर ऑनलाइन सर्विस दे रही है। साथ ही प्राइवेसी का भी उल्लंघन कर रही थी।

गूगल ने यह फैसला तब लिया है, जब कई यूजर्स की शिकायतें दर्ज की गई है कि, प्ले स्टोर पर ऐसे कई पर्सनल लोन ऐप्स हैं जो शॉर्ट टर्म के लिए लोन देते हैं। ऐसी कई कंपनियां हैं जो निरंतर अपने यूजर्स को परेशान करते हैं। इसके अलावा कई ऐसे प्रताड़ित हुए यूजर्स ने शिकायत किया है कि, ये पर्सनल लोन वाले ऐप्स कॉन्टैक्ट डिटेल्स का एक्सेस ले लेते हैं। कंपनी वाले इसका इस्तेमाल वसूली एजेंटों के द्वारा धमकाने के लिए कर रहे थे।

गौरतलब है कि गूगल ने यूजर्स की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर प्ले स्टोर से पर्सनल लोन देने वाले कई ऐप्स को हटा दिया है। लेकिन अभी तक गूगल ने उन ऐप्स के नंबर को सबके सामने नहीं खोला है। जानकारी के लिए बता दें, फिनटेक एक्सपर्ट श्रीकांत एल ने बताया है कि, गूगल ने पिछले 10 दिनों के अंदर अब तक तकरीबन 117 ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया है। साथ ही गूगल ने आदेश जारी किया है कि, जो भी पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स हैं, वे किस तरह से लोकल लॉ और रेगुलेशन को फॉलो कर रहे हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दें। एंड्रॉयड सेक्योरिटी एंड प्राइवेसी के वाइस प्रेसिडेंट ने इस बात की जानकारी दी है कि, जिन भी लोन ऐप्स कंपनी ने लॉ एंड रेगुलेशन का ब्यौरा नहीं दिया है, उन्हें बिना नोटिस दिए प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। अब तक कुल 117 पर्सनल लोन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव किये जा चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here