आयकर विभाग ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर मारा छापा, पहले भी कई हस्तियों के घर पड़ चुकी है रेड।

income-tax-department-raided-the-house-of-tapsee-pannu-and-anurag-kashyap

बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज दुनिया भर के रईस बिजनेस मैन की बराबरी पर हैं। लेकिन कई बार उनको इस बात का खामियाजा भी भुगतना पड़ जाता है। बता दें कि बीते बूधवार के दिन बॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू और जानें माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर आयकर विभाग ने छापा मारा। सूचना के अनुसार यह छापा बॉलिवुड फिल्म फैंटम के टैक्स न अदा करने पर मारा गया।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि बड़े सितारों के घर आयकर विभाग ने रेड मारी हो। इससे पहले भी बॉलिवुड के मशहूर सितारों कैटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित, सलमान ख़ान सहित कई अन्य लोगों के घर भी छापेमारी हो चुकी है। बात करते हैं उन अभिनेताओं की जिनके घर आईटी की रेड पड़ी हो।

बॉलिवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक कैटरीना कैफ के घर भी आयकर विभाग ने छापा मारा था। यह रेड साल 2011 में पड़ी थी। आईटी के अनुसार अभिनेत्री के सही तरीके से टैक्स की जानकारी न दे पाने की वजह से छापा मारा गया था।

अपने डांस, अदाओं और एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पे राज करने वाली डांसर कम अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के घर भी आयकर विभाग ने छापा मारा था। बीते कई साल पहले आईटी को माधुरी दीक्षित पर शक था, जिसके कारण उन्होंने अभिनेत्री के घर की दीवारों तक को तोड़ डाला था। उन दिनों ऐसी खबर भी फैल रही थी की, माधुरी ने अपने मैनेजर को पैसे छुपाने के लिए बहुत पैसा दिया था।

इसके अलावा बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान के घर भी आईटी ने रेड डाली थी। सलमान की अलग-अलग जगह प्रॉपर्टी पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। साल 2000 में ही पनवेल वाले घर में भी छापा मारा था। सलमान के भाई सोहेल खान से भी पूछताछ हुई थी। 

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर भी आईटी ने छापा मारा था। एकता कपूर के ऊपर आयकर विभाग द्वारा टेक्स चोरी का इल्जाम लगाया गया था। प्रोड्यूसर एकता द्वारा बनाई फिल्म शूटआउट एट वडाला के रिलीज होने के एक दिन पहले ही रेड पड़ी थी। आईटी ने एकता के घर के साथ-साथ उनके बालाजी टेलीफिल्म स्टूडियो पर भी छापा मारा था। लगभग 100 तक अधिकारी इस केस में जुड़े हुए थे।

मशहूर सिंगर सोनू निगम के घर भी साल 2012 में आयकर विभाग ने छापा मारा था। इसका कारण था, सिंगर सोनू निगम का अपने कॉन्सर्ट में जानें के लिऐ महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करना। इस बात से आईटी को सोनू निगम पर शक हुआ था। इसके अलावा साल 2012 में ही बॉलिवुड के प्रसिद्ध दो और अभिनेताओं के घर छापा मारा गया था। संजय दत्त और सोनू सूद और सोनू निगम तीनों हस्तियों के घर साला 2012 में ही छापा मारा गया था। संजय दत्त की छापेमारी के दौरान तकरीबन 15 से 20 घंटे तक घर की तलाशी और पूछताछ ज़ारी रही थी। अभिनेता सोनू सूद ने इन दिनों ही एक प्रॉपर्टी खरीदी थी। जिसकी कीमत 30 करोड़ तक थी। सोनू सूद के इस फैसले ने आयकर विभाग को संदेह करने की वजह दे दी थी।

साल 2000 में अभिनेत्री रानी मुखर्जी के घर भी आयकर विभाग ने अपने कदम डाले थे। इसके अलावा साल 2011 में मशहूर अभिनेत्री प्रियांका चोपड़ा के घर भी आईटी ने छापा मारा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here