23 साल से हिंदुस्तान सरकार और पुलिस को दाऊद की खोज, ठिकाने का हुआ खुलासा।

dawood-ibrahim-khabar

भारत के मोस्ट वांटेड डॉन के पते का हुआ खुलासा।पाकिस्तान ने कुबूल किया दाऊद के ठिकाने का सच।

पहली बार पाकिस्तान ने कबूला कि दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है। भारत के मोस्ट वांटेड डॉन पर अब पाकिस्तान ने प्रतिबंध लगा दिया है। इब्राहिम का अकाउंट सील करने का आदेश जारी किया गया है। एफएटीएफ से बचने के लिए पाकिस्तान ने एक लिस्ट जारी किया है जिसमें लगभग 85 आतंकवादी संगठनों का जिक्र है साथ ही आतंकियों के नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि पाकिस्तान अभी एफएटीएफ के ग्रे लिस्ट में शामिल है। 

सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि हिंदुस्तान कि खुफिया एजेंसियां दाऊद इब्राहिम की आवाज़ के साथ साथ उसके ठिकाने का पता कर चुकी है। बता दें कि कुछ समय पहले हिन्दुस्तानी खुफिया एजेंसी दाऊद की आवाज़ के आधार पर इस नतीजे पर पहुंची थी कि वह कराची में ही है और वहीं से देश भर में अपने सारे गैरकानूनी कारोबार चला रहा है। दाऊद के पास 12 से ज़्यादा पासपोर्ट हैं। आपको बता दें कि 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके के आरोपियों में दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल है। पिछले 23 सालों से भारत सरकार और पुलिस को इसकी तलाश है।हालांकि हिन्दुस्तानी एजेंसियों की मदद से इसके ठिकाने का पता लगाया जा चुका है। इतना ही नहीं हिन्दुस्तानी खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में इसके पते तक पहुंचने में कामयाब हो चुकी है।

दाऊद इब्रहीम पाकिस्तान के कराची में क्लिफ्टन रोड पर स्तिथ व्हाइट हाउस में अपने परिवार के साथ रहता है, यह इसका परमानेंट एड्रेस है। इसके अलावा वह कराची के हीं बंगला नंबर 37 डिफेंस हाउसिंग कॉलोनी में रहता है। यह इसका दूसरा ठिकाना है। भारत एजेंसियों ने दाऊद की आवाज़ के आधार पर इसके ठिकाने की पुष्टि कर ली है। साथ ही इसके सबूत पाकिस्तान को भी सौंप दिए गए हैं। लेकिन पाकिस्तानी सरकार इस बात को मानने से इन्कार कर रही है और सबूतों को झूठा साबित करती आ रही है।