सुशांत सिंह के केस में आए दिन अलग अलग चर्चाएं सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि, सुशांत केस को लेकर कंगना राणावत शुरुआत से ही बिना किसी डर के अपनी बातों को दुनिया के सामने रख रही हैं। इसी पर सुशांत के पिता के वकील ने कुछ समय पहले कंगना राणावत के लिए कुछ बयान दिया था जिसके बाद अब सोशल मीडिया पे कंगना को ट्रॉल किया जा रहा है। ट्विटर पर #बॉयकॉट_कंगना राणावत अभी ट्रेंड कर रहा है।
सुशांत के पिता के वकील द्वारा कंगना को लेकर बयान दिया कि, हो सकता है कंगना के कुछ प्वाइंट सही हैं, लेकिन वह भी अपना करियर चमकाने में लगी हुई हैं। इस बयान के बाद से ही ट्विटर पर कंगना के पुराने विडियोज अपलोड किए जा रहे हैं जिनमें कंगना महेश भट्ट की तारीफ करती नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही सुशांत के फैंस ने कुछ विडियोज क्लब करके अपलोड किए हैं जिनमें कंगना ने सुशांत की तारीफ और बुराई की है।
खुद को लगातार ट्रॉल होता देख, कंगना ने ट्विटर पर जवाब दिया ” शानदार #बॉयकॉट_कंगना ट्रेंड कर रहा है। चूहे बिल से बाहर आ रहे हैं, चलो थोड़ा हाथ पैर तो माफिया भी मारेगी।” उनके इस जवाब से उन्होंने बॉलीवुड माफियाओं कि साजिश की ओर इशारा किया है।
आपको बता दें कि कंगना राणावत ज़्यादा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल नहीं करती, उन्होंने हाल ही में ट्विटर ज्वाइन किया है। इससे पहले कंगना की टीम इस अकाउंट को संभालती थी और अकाउंट का नाम भी टीम कंगना था। हालांकि अब अकाउंट का नाम कंगना राणावत कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कई करोड़ों की डील इसलिए भी स्वीकार नहीं की क्योंकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की शर्त रखी गई थी।