पानी के निजीकरण के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

arvind-kejriwal-against-water-privatization

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कि गयी। अरविंद केजरीवाल ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पानी के विषय में बात करने के लिए किया था।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा लगभग 930 मिलियन गैलन पानी का उत्पादन होता है। यानी कि दिल्ली के हर व्यक्ति के हिस्से में तकरीबन 175 लीटर पानी प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध है। इस बात का जायज़ा करना ज़रूरी है कि सभी लोगों को पानी उपलब्ध हो रहा है या नहीं। इस बात की तैयारी की जाएगी कि आधुनिक देशों की तरह पानी की सप्लाई की जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता भी बढ़ानी है इसीलिए हमारी उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सरकार से बात जारी है।

आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा पूरे 930 मिलियन गैलन पानी का उत्पादन है इसमें से काफी मात्रा में पानी चोरी किया जाता है। इसीलिए हम एक कंसल्टेंट हायर करने जा रहे हैं, जो हमे यह सारी डिटेल्स देगा। जो हमें बताएगा की, कितना पानी इस्तेमाल किया जा रहा है और किस तरह से पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बारे में हर खबर हमें मिलती रहेगी। इसके अलावा कंसल्टेंट हमें यह भी बताएगा की हर घर में पानी उपलब्ध है या नहीं। साथ ही इस बात की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी की पानी की बरबादी कहां हो रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हर घर में पानी पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है। हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी की हम अपना यह लक्ष्य इन पांच सालों में पूरा कर सकेंगे। बात करें निजीकरण की तो मैं इसके खिलाफ हूं। मैं इस बात को सुनिश्चित करता हूं कि पानी का निजीकरण नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here