गाजियाबाद के एक पॉश इलाके में 14 मंजिला बिल्डिंग से गिरने से हुइ एक मासूम बच्चे की मौत।

child-died-after-falling-from-a-14-storey-building-in-ghaziabad

मासूम बच्चा हुआ हादसे का शिकार। 14 वीं मंजिल से गिर कर गई जान। 

पांच वर्षीय बच्चा तेजस्व चरण गाजियाबाद के ही एक स्कूल का विद्यार्थी था। एल के जी कक्षा में पढ़ने वाला मासूम बच्चा अपने घर की बालकनी से नीचे गिर गया और बच्चे की मौत हो गई।

मासूम बच्चा गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना के राजनगर एक्सटेंशन के एक सोसायटी में रहता था। सोसायटी काफी पॉश और वीवीआईपी थी। मासूम बच्चा अपने मां और पिता के साथ 14 वें मंजिल पर रहता था। तेजस्व चरण अपने घर की बालकनी में खेलने के दौरान बिल्डिंग से नीचे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई। इस हादसे के बाद सोसायटी में अफरा तफरी मच गई।

बच्चे के मां पापा की अनुपस्थिति में पड़ोसियों द्वारा बच्चे को जल्दबाजी में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच पड़ताल जारी कि।

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान बच्चे के माता पिता और पड़ोसियों से हादसे के विषय में पता किया गया। मासूम 5 वर्षीय तेजस्व चरण की मां एक नर्स हैं और पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। हादसे के दिन मां अपने काम पर गई हुई थी। पिता वर्क फ्रॉम होम के कारण घर पर ही रहते थे। लेकिन बच्चे की ज़िद्द पर उसके लिए खाने के लिए सामान लेने गए थे। तेजस्व घर पे अकेला था। उसने बाथरूम में से स्टूल लाकर बालकनी के पास लगाया था। उसपर खड़े होकर बालकनी से नीचे झांक रहा था। तभी स्टूल का बैलैंस बिगड़ गया और बच्चे का पैर फिसलने के कारण, मासूम बच्चा चौदह मंजिल की बिल्डिंग से गिर गया। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से बच्चे के घर में शोक का माहौल छा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here