अमिताभ बच्चन ने की KBC 12 की शूटिंग शुरू, कई सावधानियों का रखेंगे ख्याल।

Amitabh ji

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फिर एक बार छोटे पर्दे पर दिखने वाले हैं। इस कोरोना काल के बीच में एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरु कर दी गई है।

आपको बता दें, अभिनेता अमिताभ बच्चन KBC की शूटिंग के सेट पर पहुंच चुके हैं। कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार अमिताभ बच्चन बेहद उत्सुक नज़र आ रहे हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने KBC के सेट से फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है। इन तस्वीरों के अनुसार अभिनेता ट्रैक सूट में सेट पर एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। उनके फैंस उनके पोस्ट को बहुत ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए सेट में काफी बदलाव किए गए हैं और काफी सावधानी बरती जा रही हैं।


सोशल मीडिया पर साझा की हुईं फोटो पर उनके फैन्स ने बहुत कॉमेंट किए हैं। इस फोटो में एक्टर ब्लैक हुडी और ब्लैक ट्राउजर में नज़र आ रहे हैं। सेट पर चलने के लिए निशान भी बनाए गए हैं। आपको बता दें सेट पर अमिताभ ने सिर्फ कंप्यूटर स्क्रीन पर देखते समय ही मास्क नहीं लगाया है। 

फोटो अपलोड करने के साथ एक्टर ने लिखा है, ” काम का दौर शुरू हो गया है। KBC 12 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सावधानी, सुरक्षा, और ख्याल अपनी जगह है। पूरा विश्व अब अलग बन चुका है, एक साथ बदल गया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here