लव रंजन की फिल्म में दीपिका की जगह श्रद्धा कपूर।

deepika-padukone-replaced

प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी बेहतरीन फ़िल्मों के निर्देशक लव रंजन ने बिना शीर्षक वाली फ़िल्म की घोषणा पीछले साल ही कर दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिसम्बर में ही इस फ़िल्म को बनाने की जानकारी दी थी। बता दें कि इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे।

हाल ही में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को निर्देशक लव रंजन के ऑफिस से निकलते हुए मीडिया ने कैमरे में क़ैद कर लिया। यह मुलाकात नयी फ़िल्म की शूटिंग के सिलसिले में थी जिसकी सूचना लव रंजन ने दिसम्बर 2019 में दी थी। हालांकि इस फ़िल्म में रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण दिखने वाली थी। लेकिन अब इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार यह फ़िल्म 26 मार्च 2021 में रिलीज होनी है।

देखा जाए तो यह तारीख अगले साल की है पर इसकी घोषणा पीछले साल ही कर दी गई थी। गौरतलब है कि कोरोना कि वज़ह से मार्च से ही शूटिंग का काम बंद है, पर अब धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ रहा है। टेलीविज़न शोज की शूटिंग भी काफ़ी हद्द तक शुरू कर दी गई है और फ़िल्मों की शूटिंग भी गति पकड़ रही है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर का निर्देशक से मिलना इस ओर संकेत करता है कि वे भी अपने फ़िल्म की शूटिंग पर काम शुरू करने वाले हैं। हालांकि इस फ़िल्म से जुड़ी आगे की जानकारी मिल नहीं पाई है।

बता दें की, रणबीर कपूर लॉकडॉउन से पहले बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे थे। इस फ़िल्म का निर्देशन आयान मुखर्जी कर रहे थे। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, आलिया भट्ट और नागार्जुन अक्किनेनी प्रमुख भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर अपनी फ़िल्म शमशेरा पर भी काम कर रहे हैं।