शराब की दुकान खोलना पड़ा दिल्ली सरकार पर भारी: कई इलाकों में उड़ाई गयी लॉकडाउन की धज्जिया।

Wine-Shop-Delhi-Khabar-Worldwide

लगता है शराब की दुकानें खोलने का फैसला दिल्ली सरकार के लिए सरदर्द साबित हुआ है। आज सुबह जैसे ही शराब की दुकानें खुली वैसे ही कई इलाकों में शराब खरीदने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और कुछ जगह तो 500 से अधिक लोगो की भीड़ देखने को मिली तथा हर जगह अफरा तफरी फ़ैल गयी। शराब खरीदने के चक्कर में लोगों ने लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जीया उड़ाई। गीता कॉलोनी, कृष्णा नगर, चन्द्र नगर, करोलबाग, नरेला आदि इलाकों में तो स्थिति इतनी खराब हो गई कि पुलिस को हालत नियंत्रित करने के लिए कुछ जगहों पर लाठी चार्ज करना पड़ा और दुकानों को भी बंद करना पड़ा।

पहले तथा दूसरे लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं थी। 1 मई को केंद्र सरकार ने कुछ नियमो में ढील के साथ लॉकडाउन को 14 दिनों के लिए ओर बढ़ा दिया। लॉकडाउन 3 में शराब की दुकानों को खोलने के लिए केंद्र सरकार ने सशर्त अनुमति दी थी तथा दिल्ली सरकार ने भी एलान किया की 4 मई से दिल्ली में शराब की दुकाने खुल सकेंगी। लेकिन सभी लोगो को सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here