नोएडा सेक्टर-6 में स्थित नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक खंड कार्यालय में लगी आग।

fire-borke-in-noida-pradhikaran

नोएडा सेक्टर-6 में स्थित नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक खंड कार्यालय में लगी आग।

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक खंड कार्यालय में सोमवार को आग लग गई। यह आग प्राधिकरण के इंडस्ट्री सेक्शन में लगी। इसके चलते अकाउंट विभाग को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में कई महत्वपूर्ण फाइलों के जलने की संभावना है। हालांकि, डिजिटाइजेशन के चलते विभाग की अधिकतरफाइलों का डिजिटिलीकरण किया जा चुका है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग शॉट शर्किट की वजह से लगी है।पूरे प्रकरण की जांच प्राधिकरण अपने स्तर और अग्निशम विभाग की ओर से की जा रही है।

जांच के लिए कमेटी गठित, हफ्तेभर में देनी होगी रिपोर्ट

मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अग्निकांड की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। इसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी, महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक समेत छह सदस्यों को शामिल किया है। कमेटी आग लगने के कारणों, क्षति का आकलन व अग्निकांड के जिए जिम्मेदारी तय करते हुए एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here