दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राम मनोहर लोहिया अस्पताल की कोरोना टेस्टिंग लैब को बंद करने की कर डाली माँग।

satyendra-jain-delhi-health-minister

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राम मनोहर लोहिया अस्पताल की कोरोना टेस्टिंग लैब को बंद करने की कर डाली माँग।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल की कोरोना टेस्टिंग लैब के नतीजों पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ मंत्री हर्षवर्धन से लैब को बंद करने या ठीक करने की माँग करते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल कोरोना जाँच की रिपोर्ट सही समय से नहीं देता, रिपोर्ट देने में अस्पताल की लैब 4 से 7 दिन लगा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना जाँच की रिपोर्ट 24 घंटों में आनी ही चाहिए और क्योंकि रिपोर्ट मिलने में 5 से 7 दिन तक का समय लग रहा है इस कारण से 70% मरीज़ों की मौत अस्पताल पहुंचने के 24 घंटों के भीतर ही हो जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अभी राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने जाँच के सैंपल लिए थे एक दिन में 94% नतीज़े पॉजिटिव आए, हमने कुछ सैम्पल्स को दुबारा टेस्ट कराया तो उनमें 45% नतीज़े नेगिटिव पाए गए। उन्होंने कहा की उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ मंत्री हर्षवर्धन से कहा है कि उनकी जो लैब ठीक से काम नहीं कर रही है वह या तो उसको बंद करवा दे या फिर लैब को ठीक ढंग से काम चालने की व्यवस्था करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here