एप्पल ने लॉन्च किया iPhone SE (2020) दिलाई पुराने दिनों की याद।

iPhone-SE-2020-Khabar-Worldwide

एप्पल कंपनी ने गत 15 अप्रैल 2020 को अपना नया मोबाइल फ़ोन iPhone SE (2020) लॉन्च किया। iPhone SE (2020) में कंपनी ने अपना अब तक का सबसे तेज और नया प्रोसेसर A13 Bionic लगाया है। नयी जनरेशन के प्रोसेसर A13 Bionic लगा होने के कारण इस फ़ोन का जीवनकल पुराने iPhone से ज्यादा माना जा रहा है तथा लम्बे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की उम्मीद लगायी जा रहीं है। एप्पल द्वारा दावा किया गया है कि iPhone SE (2020) में जो सिंगल कैमरा सिस्टम लगाया गया है वो किसी भी iPhone में प्रयोग किया अब तक का सबसे अच्छा सिंगल कैमरा सिस्टम है।

देखने में iPhone SE (2020) लगभग iPhone 6, 7 और 8 जैसे दिखाई पड़ता है। ये डिज़ाइन iPhone के सबसे पॉपुलर डिज़ाइनस में से एक है। iPhone SE (2020) में 4.70 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। इस फ़ोन में में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है। iPhone SE (2020) में फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस्स चार्जिंग के ऑप्शनस भी दिए गए है, iPhone SE (2020) में प्रयोग की बैटरी की क्षमता iPhone 8 के बराबर है। iPhone SE (2020) दो सिम कार्ड प्रयोग करने का ऑप्शन देता है, फ़ोन में एक नेनो सिम तथा एक eSIM प्रयोग की जा सकती है। iPhone SE (2020) एप्पल के सबसे लेटेस्ट ओएस आईओएस 13 पर चलता है। फ़ोन के होम बटन में iPhone 8 की ही तरह टच सेंसर दिया गया है। फोन IP67 डस्ट और वाटर रेटिंग के साथ आता है तथा यह 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।

iPhone SE (2020) 64 GB, 128 GB, 256 GB तीन स्टोरेज ऑप्शनों तथा तीन कलर ऑप्शनों व्हाइट, ब्लैक और रेड के साथ लॉन्च किया। भारतीय बाजार में iPhone SE (2020) की शुरुआती कितम 42,500 रुपए रखी गयी है। कंपनी द्वारा अभी तक यह नहीं बताया गाया है कि भारतीय बाजार में कब से इस फ़ोन की बिक्री शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here