अनलॉक -3 के साथ ही बीते 24 घंटों में 57,118 नए कोरोना संक्रमण, 700 से अधिक मौतें

Quarantine-Centre

नई दिल्ली : देश में 1 अगस्त यानी आज से अनलॉक 3 की शुरुआत हो गई है लेकिन कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-ब-दिन भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 57,118 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ों की पुष्टि की है। इन नए आंकड़ों के साथ ही देश में कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 17 लाख के आंकड़े को छूने जा रही है। संक्रमितों की संख्या कुल 16,95,988 हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटों में 764 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है। वायरस को मात देकर नेगेटिव होने वाले व्यक्तियों की संख्या अब तक 10,94,374 है। रिकवरी रेट बढ़कर 64.52 फीसदी हो गया है, वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 10.86 फीसदी हो चुका है।

आई सी एम आर (ICMR) के अनुसार 31 जुलाई को देश में  5,25,689 नए टेस्ट किए गए वहीं अब तक कुल 1,93,58,659 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इस आंकड़े के अनुसार भारत में धीरे-धीरे टेस्ट की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है। जानकार बताते हैं कि जितना अधिक टेस्ट होगा, उतने ही संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

अगर माहवार विश्लेषण पर ध्यान दें तो जुलाई महीने में कोरोना के मामला तेजी से बढ़ते हुए नजर आए हैं। 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच कुल संक्रमितों के 64 फीसदी मामले शामिल हैं तो वहीं 54 फीसदी मौतें इस अवधि के दौरान हुई है। अकेले जुलाई में 10,80,232 मामले सामने हैं जोकि कुल मामलों का 63.69 फीसदी है, वहीं इस महीने में 19,618 लोगों की मौत हुई है जोकि कुल मृतकों 54 का फीसदी है।

इसी बीच भारत सरकार ने 29 जुलाई को अनलॉक 3 की घोषणा की और इसकी गाइंडलाइन्स भी लोगों से साझा की। अनलॉक 3 में वंदे भारत मिशन के तहत इंटरनेशनल ट्रेवल में कुछ छूट मिली है और बताया गया है कि इंटरस्टेट ट्रेवल इसी तरह चलता रहेगा। जिम और योगा सेंटर को खोलने की अनुमति दे दी गई है। रात को लगने वाले कर्फ्यू को भी ख़त्म कर दिया गया है।