एक ही घर से निकले 123 किंग कोबरा सांप, घर में रहने वाले परिवार के लोग सक्ते में

king-cobra-mp-india

एक ही घर से निकले 123 किंग कोबरा सांप, घर में रहने वाले परिवार के लोग सक्ते में, नहीं आती रात भर नींद।

यह घटना मध्यप्रदेश राज्य के भिंड जिले की है, यहाँ पिछले 8 दिनों से एक ही घर में से लगातार सांप निकल रहें है और अबतक इनकी संख्या 123 हो चुकी है। पिछले एक ही दिन में 52 सांप निकले है।

घर के सदस्य जीवन कुशवाहा ने बताया कि पिछले लगभर 8 दिनों से रोज सांप निकल रहें है। जब यह बात उन्होंने गांव वालो को बताई तो गांव के चार – पाँच लोगों ने बताया कि ये किंग कोबरा सांप है, जीवन कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने खुद भी ऑनलाइन इन सांपो के बारे में सर्च किया और पाया कि यह अत्यंत जहरीली नसल के सांप होते है।

जीवन कुशवाहा का कहना है कि मात्र पिछले एक दिन में ही 52 सांप निकले थे। उन्होंने कहा कि वें तथा उनके परिवार के सदस्य इस डर से रातभर सोते नहीं है। और जैसे ही सांप निकलते हैं वो उन्हें तसले में भरकर बाहर छोड़कर आ जाते है।

किंग कोबरा एक बहुत ही ज़हरीली नसल का सांप होता है तथा इस सांप की लम्बाई 15 फुट तक हो सकती है। किंग कोबरा एक बार काटने में इतना ज़हर छोड़ता है जिससे 20 लोगों या एक हाथी तक की जान जा सकती है। केवल एक साल में ही पूरी दुनियाँ में लगभग 81000 से 130000 तक लोग साप के काटने से अपनी जान गवा देते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here