डासना देवी मंदिर में चाकू से बेरहमी से साधू पर किया हमला।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक साधू पर किया हमला। डासना देवी मंदिर के साधू पर चाकू से बेरहमी से वार किया।

डासना देवी मंदिर में जिस साधू पर हमला किया गया उसकी पहचान नरेशानंद स्वामी के नाम से की गई है। वह बिहार के दरभंगा के निवासी बताए जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े तीन बजे हमला किया गया। इतना ही नही बार बार चाकू से बड़ी ही बेरहमी से वार किया गया। साधू नरेशानंद स्वामी कुछ दिनों के लिए डासना देवी मंदिर रहने आए थे। लेकिन कुछ हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

बता दें कि यह हमला तब हुआ जब वह गहरी नींद में सो रहे थे। हमलावर साधू पर वार करके फौरन ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। इसके बाद घायल साधू को आनंद फानन में गाजियाबाद के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

डासना देवी मंदिर वही मंदिर है जहां के साधू नरसिंहानंद अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते थे। कई बार साधू नरसिंहानंद को जान से मारने की धमकी भी मिलती रहती रही थी। हालांकि किसी अनहोनी से बचने के लिए मंदिर में 24 घंटे पुलिस मंदिर परिसर में तैनात रहती थी। गौरतलब है की पुलिस सिक्योरिटी होने के बावजूद साधू को हमलावरों ने बेरहमी से चाकू से वार किया।

मंदिर के लोगों का कहना है कि, नरेशानन्द स्वामी साधू नरसिंहानंद के शिष्य थे। हालांकि इतनी पुलिस सुरक्षा के बाद भी साधू पर हमला होना इस बात को दर्शाता है कि पुलिस सुरक्षाकर्मी अपने काम में लापरवाही बरत रहे थे।

घायल साधू को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि, इस मामले की जड़ से तफ्तीश की जा रही है और जल्द से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here