जेफ बेज़ोस ने एमाज़ॉन के सीईओ पद से इस्तीफा देने की घोषणा, रिटायरमेंट का नहीं है इरादा।

jeff-bezos-announced-his-resignation-as-ceo-of-amazon

हाल ही में एमाज़ॉन के सीईओ जेफ बेज़ोस ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। हालांकि अभी जेफ रिटायरमेंट के मूड में बिल्कुल नहीं है। जेफ बेज़ोस ने आगे लिए कुछ प्लान बनाए हुए हैं।

आपको बता दें, जेफ बेज़ोस के सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद नए सीईओ की नियुक्ति की जाएगी। एमाज़ॉन (Amazon) कंपनी के नए सीईओ होंगे Andy Jassy जेफ बेज़ोस ने अपने सीईओ के पद छोड़ने की सूचना देते हुए यह भी बताया कि, वह अमेज़न को पूरी तरह नहीं छोड़ रहे हैं। वह अब दूसरी चीजों पर फोकस करने वाले हैं। इसी के साथ जेफ बेज़ोस ने बताया कि, वह अब अमेज़न कंपनी के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर नियुक्त होंगे। 

सीईओ के पद छोड़ने के साथ यह बात भी तय है कि, जेफ महज अपना पद छोड़कर, दूसरे पद पर जाने वाले हैं। जेफ अब उन सभी प्रोजेक्ट्स के ऊपर फोकस करने वाले हैं, जिन्हें कम्पनी द्वारा शुरु किया गया है। साथ ही उन प्रोजेक्ट्स का भी लेखा-जोखा संभालेंगे जो कि कम्पनी द्वारा लिया गया है। बेजोस अपने लिए गए फैसलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसे हम जेफ के कैरियर रिबूट की तरह भी समझ सकते हैं।

जेफ बेज़ोस ने अपने सभी कर्मचारियों के पास ई मेल भेजा है। जिसमे उन्होंने बताया है कि, एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर नियुक्ति के बाद में अमेज़न के जितने भी जरूरी इनिशिएटिव्स होंगे उन सभी से मैं जुड़ा रहूंगा। जेफ ने बताया मैं, बेज़ोस अर्थ फंड, डे वन फंड, द वाशिंगटन पोस्ट, ब्लू ओरिजिन पर अपना पूरा फोकस रखूंगा। साथ ही उन्होंने कहा मैं काफी उत्साहित हूं। 

इन सभी में ब्लू ओरिजिन काफी उत्साहित है। इसका कारण यह है कि एलॉन मस्क के space X को टक्कर देने की क्षमता रखता है। जेफ बेज़ोस द्वारा इसकी शुरुआत साल 2000 में की गई थी। इसके बाद से ही इसने कंज्यूमर स्पेस सेक्टर में बहुत से महत्वपूर्ण काम में अपना योगदान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here