CBSE बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं पोस्टपोंड, जारी हुए आदेश।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला। 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी गई तो दूसरी तरफ 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दि गयी। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा परीक्षाओं को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है। 14 अप्रैल 2021 को शिक्षा मंत्रालय, सीबीएसई बोर्ड की टीम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक हुई थी। इस बैठक में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। कोरोना महामारी के इस गम्भीर स्थिति के कारण 10वीं के पेपर रद्द कर दिए गए और 12वीं के एग्जाम स्थगित कर दिए गए। 

हालांकि यह स्थिति पहली बार बनी है कि, 10वीं की बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दि गयी हों। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि, किस आधार पर विद्यार्थियों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी?  जानकारी के लिए बता दें, सरकार ने इस विषय पर चर्चा किया और यह निर्णय लिया है कि, सीबीएसई द्वारा विद्यार्थियों के रिजल्ट के लिए एक मापदंड तैयार किया जायेगा उसी के आधार पर बच्चों के रिजल्ट तैयार किए जाएंगे। इन मापदंड के आधार पर बने रिजल्ट पर अगर विद्यार्थी संतुष्ट नहीं होते हैं तो, कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा का आयोजन दोबारा किया जायेगा। और विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। बता दें कि, 12वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शूरू होकर 14 जून 2021 तक चलने वाली थी। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। अब 1 जून को कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षा का निर्णय लिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने यह भी कहा कि, परीक्षा की जानकारी विद्यार्थियों को 15 दिन पहले दे दी जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here