दिल्ली सरकार के सिविल डिफैंस वॉलंटिअर की भर्ती के विज्ञापन में सिक्किम को अलग दिखाने पर भड़का विवाद, उपराज्यपाल ने अधिकारी को किया बर्खास्त।

delhi-cm-arvind-kejriwal-civil-defence-volunteer-recruitment-ad

दिल्ली सरकार के सिविल डिफैंस वॉलंटिअर की भर्ती के विज्ञापन में सिक्किम को अलग दिखाने पर भड़का विवाद, उपराज्यपाल ने अधिकारी को किया बर्खास्त।

दिल्ली सरकार के सिविल डिफैंस वॉलंटिअर की भर्ती के विज्ञापन में सिक्किम को अलग दिखाने से उठे विवाद के बाद उपराज्यपाल ने कार्रवाई करते हुए एक आला अधिकारी को तत्काल रूप से बर्खास्त कर दिया। उपराजयपाल ने ने अपने आदेश में यह कहा कि यह विज्ञापन भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अनादर करता है। कुछ पड़ोसी देशों की तर्ज पर सिक्किम का इस विज्ञापन में गलत संदर्भ दिया गया है। इस कारण इस मामले में त्‍वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। ऐसे काम के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है। इसके साथ ही आपत्तिजनक विज्ञापन को वापस लेने के लिए तुरंत निर्देश भी दिया गया है।

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने भी ट्वीट करके बताया की ऐसी गलती नाकाबिले बर्दास्त है और इस पर करवाई होनी ही चाहिए विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here