Home राष्ट्रीय अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाये जाने के कारण ओडिशा की...

अस्पताल में गलत ग्रुप का खून चढ़ाये जाने के कारण ओडिशा की महिला की मौत।

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के एक अस्पताल में कथित तौर पर गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाये जाने से एक 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

कुटरा प्रखंड के बुडाकटा गांव की रहने वाली सरोजिनी काकू को गुरुवार दोपहर राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मरीज सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anemia) से पीड़ित थी और उसे खून चढ़ाया जा रहा था।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला को गलत खून चढ़ाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एक रिश्तेदार ने संवाददाताओं से कहा, “उसका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है, लेकिन उसे बी पॉजिटिव दिया गया।”

कुतरा पुलिस थाने के निरीक्षक बीके बिहारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है.

आरजीएच ने मामले की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है साथ ही आश्वासन दिया कि अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।

आरजीएच अधीक्षक जगदीशचंद्र बेहरा ने लापरवाही की किसी भी संभावना से इनकार किया और कहा कि रक्त केवल क्रॉस-मैचिंग के बाद दिया जाता है – यह जांचने के लिए कि क्या देने वाले का रक्त मरीज के रक्त के अनुकूल है या नहीं। इसके लिए पहले ही टेस्ट किया जाता है फिर आधान किया किया जाता है।

उन्होंने आगे कहा की, ‘अगर यह गलत ब्लड ग्रुप का मामला होता तो मरीज की मौत 10-15 मिनट के अंदर हो जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

फ़िलहाल मामले की जाँच जारी है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा की आखिर इसके पीछे किसी तरह की लापरवाही है या फिर नहीं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version