Home राष्ट्रीय महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी किए जाने पर तीरथ रावत को दिया...

महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी किए जाने पर तीरथ रावत को दिया जवाब, महिला नेताओं ने उठाई आवाज।

voice-raised-by-women-leaders-responded-to-tirath-rawat-for-commenting-on-womens-attire

उत्तराखंड के हाल ही में नए मुख्यमंंत्री बने तीरथ रावत लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मुखमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के पहनावे को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसके बाद से लगातार उनके बयान की आलोचना हो रही है। साथ ही महिला नेताओं ने आगे आकर उनके द्वारा दिए बयान का जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। राजनीतिक टिप्पणियां लगातार सुनने को मिल रही है। तीरथ सिंह रावत के बयान के बाद प्रियंका चतुर्वेदी सोशल मीडिया के जरिए एक करारा जवाब दिया है। साथ ही कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा भी पलटवार करने से नहीं चुकी। 

बता दें कि, टीएमएस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर के जरिए कहा, “नीचे देखा तो गमबूट थे और ऊपर देखा तो……… एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?मुख्यमंत्री साहब जब आपको देखा तो ऊपर निचे आगे पीछे हमें सिर्फ बेशर्म और बेहूदा आदमी दिखता है। इसके अलावा उन्होंने लिखा, राज्य चलाते हो और दिमाग फटे दिखते हैं?”

इतना ही नहीं तीरथ सिंह के बयान के बाद टीएमएस सांसद के अलावा कई और राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान की आलोचना की है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी भी लगातार ही तीरथ रावत के बयान की निंदा कर रही है। 

प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना की सांसद ने भी तीरथ रावत के बयान पर मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, “संस्कृति और संस्कार का उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं के कपड़े देख कर उन्हे जज करते हैं। मुख्यमंत्री जी सोच बदलिए तभी देश बदलेगा।”

तीरथ रावत के महिलाओं के लिए दिए गए बयान के बाद से सोशल मीडिया पर एक नया हैशटैग चल रहा है। #rippedjeansTwitter जानकारी के लिए बता दें, तीरथ सिंह रावत के खिलाफ उठ रहे बयानों का कारण हैं, महिलाओं को उनके पहनावे को लेकर टिप्पणी करना है। हाल ही में तीरथ रावत उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बने हैं। कल ही तीरथ रावत द्वारा दिया गया बयान सुनने में आया है। महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर तीरथ रावत ने टिप्पणी दी और कहा यह कैसे संस्कार हैं।

सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान के अनुसार, उनका कहना है कि युवा पश्चिमी सभ्यता और पहनावे की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्हें संस्कार सीखने की जरुरत है। तीरथ रावत के इस बयान पर सोशल मिडिया पर भारी बवाल मच गया है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version