Home राष्ट्रीय अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे समिति के अध्यक्ष...

अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, नगर में दो दिन रहकर बनाएंगे योजनाएं।

अयोध्या राम मंदिर समिति केअध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र रविवार को राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे।  साथ ही निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। समिति के अध्यक्ष ने पहले रामलला के दर्शन किए उसके बाद निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। खबर मिली है कि, वे दो दिनों तक अयोध्या नगर में ही रहेंगे और मंदिर निर्माण की प्रगति व भावी योजनाओं पर मंथन करेंगें। रविवार और सोमवार को होने वाली मंदिर निर्माण समिति की बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद होंगे साथ ही एलएंडटी, टाटा व बालाजी कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे।

राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिन की बैठक शनिवार की दोपहर सर्किट हाउस में प्रारंभ हुई। बैठक के दौरान मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर मंदिर परिसर के अब तक हुए कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे साथ ही आगे होने वाली  योजनाओं पर मंथन भी किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें, बैठक में निधि समर्पण अभियान के लिए चल रहे ऑडिट और नींव भराई के निर्माण की प्रगति के साथ आगे की योजनाओं पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद गिरि, राममंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, साथ ही अन्य तकनीकी विशेषज्ञ व इंजीनियर मौजूद रहेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version