Home राष्ट्रीय टैक्स सिस्टम में बदलाव, टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी मदद।

टैक्स सिस्टम में बदलाव, टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी मदद।

Prime-Minister-Modi

केंद्र सरकार ने आज कर प्रणाली और ईमानदार टैक्सपेयर्स के बीच पारदर्शिता लाने के लिए टैक्स सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं। पीएम मोदी ने समझाया अंग्रेजों के समय के टैक्स सिस्टम में कुछ बदलाव कर टैक्सपेयर्स को कैसे राहत दी जा रही है।

गुरुवार को पीएम मोदी ने नए प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। पीएम मोदी का कहना है कि अंग्रेजों के समय से चलते आ रहे टैक्स सिस्टम में कुछ बदलाव किए हैं। इससे कर प्रणाली और टैक्सपेयर्स के बीच पारदर्शिता उत्पन्न होगी। पीएम ने कहा यह नया और ख़ास प्लेटफॉर्म 21वीं सदी का टैक्स सिस्टम कहलाएगा। इसमें काफ़ी बदलाव किए गए हैं, इनमें फेसलेस एसेसमेंट अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया की इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए टैक्स पे करने में लोगों को काफ़ी मदद मिलने वाली है। उनका कहना है इस प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से टैक्स पे किया जा सकेगा। करदाता को फेसेलेस असेसमेंट अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर की सुविधा प्राप्त होगी। इस नई तकनीक की मदद से लोगों पर विश्वास जताया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ईमानदार टैक्सपेयर्स का सम्मान किया जाएगा। ईमानदार टैक्सपेयर्स राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और ईमानदारों का सम्मान किया जाएगा। हमने इनपे भरोसा किया है। पीएम ने कहा यह सेवा आज से ही शुरू हो रही हैं। ये नई सुविधाएँ, व्यवस्थाएँ मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस को बढ़ावा देता है। इससे सरकार का दखल कम हो जाएगा।

मोदी जी का कहना है कि, देश के साथ धोखा करने वाले कुछ लोगों के कारण इमानदार करदाताओं को काफ़ी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। ऐसे में सांठगांठ की व्यवस्था बाढ़ गई जिसकी वज़ह से ब्लैक-व्हाइट उद्योगों में इज़ाफ़ा हुआ। उन्होंने कहा, पहले 10-15 लाख का मामला भी कोर्ट में पहुँच जाता था। अब उच्चतम और उच्च न्यायालय जाने वाले केसों कि सीमा 1-2 करोड़ तक कर दी गई है। अब अदालत से बाहर ही मामले को ख़त्म करने पर फोकस लिया जाएगा।

टैक्स सिस्टम में टैक्स चार्टर, फेसेलेस असेसमेंट, फेसेलेस अपील जैसे बड़े बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों से करदाताओं को कर अदा करने में काफ़ी आसानी होगी।

Exit mobile version