Home राष्ट्रीय दुर्घटना तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 10 लोगों को मौत

तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 10 लोगों को मौत

many-people-killed-in-fire-cracker-factory-in-tamil-nadu

तमिलनाडु में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के विरुधनगर में स्तिथ पटाखे की फैक्टरी में भयंकर आग लग गई। इस भीषण हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों का ईलाज अस्पताल में जारी है। 

तमिलनाडु में स्तिथ पटाखा फैक्टरी में लगी भयंकर आग को रोकने के लिए आधा दर्जन से ज़्यादा दमकल गाडियां मौजूद हैं। लेकिन आग की लपटों पे काबू पाना काफी मुश्किल है। लगातर फैक्टरी में विस्फोट की आवाज़ें आ रही हैं। इस बड़े हादसे में तकरीबन 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृत लोगों में एक महिला भी शामिल है, जिसकी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। 

इस दुखद घटना पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, “तमिलनाडु के विरूधनगर में पटाखा फैक्टरी में लगी भीषण आग की खबर अत्यंत दुखद है। मुझे बेहद दुख हो रहा है। प्रभावित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उम्मीद है कि, इस घटना में जो भी घायल हैं वह जल्दी ठीक हो जाएं। अथवा जो प्रभावित है उनकी मदद के लिए प्रशासन अपना काम कर रही है।” प्रधान मंत्री ने अपना दुख ट्विटर के जरिए लोगों तक साझा किया।

प्रधान मंत्री ने ट्विटर पर पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की बात भी सामने रखी है। उन्होंने कहा, “जिन भी लोगों की इस दुखद घटना में मृत्यु हुई है। उन सभी के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष के तहत 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। जो लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं, उन्हें 50 हज़ार रूपए दिए जाएंगे।” जानकारी के लिए बता दें, प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, प्रधान मंत्री राहत कोष के द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर मृत के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हज़ार रूपए की राशि देने की मंजूरी मिल गई है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version