Home हेल्थ कोविड -19 कोरोना के बढ़ते मामलो ने बढ़ाई सख्ती, कई राज्यों में लागू किए...

कोरोना के बढ़ते मामलो ने बढ़ाई सख्ती, कई राज्यों में लागू किए गए नए नियम।

the-growing-cases-of-corona-increased-the-strictness

पिछले एक साल से कोरोना महामारी ने जन जीवन पर काफी गहरा प्रभाव डाला है। हालांकि कोरोना संक्रमण से काफी राहत मिलती नजर आ रही थीं। लेकिन एक बार फ़िर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ रहा है। इसी के साथ लोगों की चिंता भी बढ़ रही है। 

कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार ने कोरोना महामारी से बचने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। अगर ऐसे ही कोरोना केसे बढ़ते रहे तो  दोबारा लॉकडाउन होने की नौबत भी आ सकती है। हालांकि महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री का कहना है कि लॉकडाउन इसका समाधान नहीं है। फ़िलहाल राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण मामले को मद्दे नजर रखते हुए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं। 31 मार्च 2021 तक इन गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। सोमवार 15 मार्च को राज्य में कोरोना के 1500 के करीब नए केस सामने आए थे। जिनमे से लगभग 45 मरीजों की मौत हो गई।

वहीं गुजरात में भी कोरोना के बढ़ते मामले के कारण सख्ती दिखाई जा रही है। गुजरात के अहमदाबाद में नई गाइडलाइन के अनुसार यहां के सभी मॉल और मार्केट रात 10 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश में सख्ती से नियमों का पालन किया जा रहा है। भीड़ भाड़ वाले इलाके पर भीड़ इक्कठा करने के लिए मनाही है। साथ ही धरना प्रर्दशन पर भी रोक लगा दी गई है। 

कोरोना महामारी संक्रमण बढ़ने पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन मृत्य दर नहीं। कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है। हम सभी को मिल कर कोरोना बचाव के लिए जारी किए गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। जानकारी के लिए बता दें, इस साल में रविवार के दिन महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। 

इसके अलावा भोपाल में भी कोरोना गाइडलाइंस जारी की गई है। सभी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। हर तरह के धरना प्रर्दशन कार्यक्रमों को भी रोक दिया गया है। गुजरात के अहमदाबाद में भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों को रात 10 बजे के बाद पूरी तरह से बंद करने का ऐलान किया है। मॉल, शॉप, पान की दुकान, चाय की दुकान, शोरूम, रेस्टोरेंट, सैलून आदि जगहों पर यह नियम लागू किए गए हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version