Home खेल क्रिकेट टीम इंडिया कि सीरीज जीत पर पूरे देश ने मनाई खुशी पुराने...

टीम इंडिया कि सीरीज जीत पर पूरे देश ने मनाई खुशी पुराने प्लेयर्स और पीएम मोदी ने दी बधाई।

the-entire-nation-celebrated-the-victory-of-team-india-in-series

मंगलवार को टीम इंडिया ने दिया जबरदस्त प्रदर्शन। अन्तिम टेस्ट मैच में पूरे तीन विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया। उम्दा परफॉर्मेंस से झूम उठा पूरा देश। बधाइयों को सिलसिला जारी।

टीम इंडिया ने अपनी जबरदस्त खेल परफॉर्मेंस से ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम टेस्ट मैच सीरीज में पूरे तीन विकेट से हराया। इन चार मैच की सीरीज में से 2-1 पर जीत हासिल कर बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया। टीम इंडिया के सामने ब्रिसबेन टेस्ट की चौथी पारी में कुल 328 रन का लक्ष्य बना हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के मजबूत इरादों के सामने यह लक्ष्य पार कर पाना भारत के लिए मुश्किल सा लग रहा था। लेकिन टीम इंडिया के दमदार खिलाड़ियों का भी हौसला कम नहीं था। चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ने मैदान में अर्धशतकीय पारियों से मैच का रुख अपनी तरफ कर लिया। छः विकेट गवांकर ऋषभ पंत ने 89, चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन, और शुबमन गिल ने 91 रन बनाकर मैच को जीत की ओर ले गए। 

गौरतलब है कि, बीते 30 सालों में गाबा मैदान पर ऐसा पहली बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है। जबकि यहां भारत की पहली जीत है। टीम इंडिया के नए खिलाड़ियों ने भी इस जीत में अपने हौसले और हुनर को दिखाते हुए बहुत बढ़िया योगदान दिया है। चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की जीत पर पुराने खिलाड़ियों ने बहुत बदायी दी है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत की इस जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है। जानकारी के लिए बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जीत के इस अवसर पर टीम को पांच करोड़ का बोनस देने एलान किया गया है।

पीएम मोदी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, इशांत शर्मा, समेत और भी कई लोगों ने ट्वीट कर बधाई दि। इस जीत के मायने ही अलग हैं क्योंकि विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, शमी, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह जैसे बेमिसाल खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी टीम इंडिया के नए और बेहतरीन खिलाड़ियों ने खेल के मायने ही बदल दिए। यह जीत ऑस्ट्रेलिया टीम को उनके ही घर जाकर हराने जैसा है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version