Home लाइफस्टाइल हेल्थ गाजियाबाद में भी दिखाई गई सख्ती, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण...

गाजियाबाद में भी दिखाई गई सख्ती, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण एक बार फिर घटाई गई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या।

strictness-also-shown-in-ghaziabad-the-number-of-people-attending-the-programs-once-again-reduced

कोरोना वायरस ने पिछले 11 महीने से पूरे विश्व में त्राहिमाम मचाया हुआ है। इस वायरस का खतरा पहले की ही तरह बना हुआ है। सभी लोगों का कहना है आखिर कब इस वायरस से देश को छुटकारा मिलेगा। लेकिन स्पष्ट रूप से किसि के भी पास इसका जवाब नहीं है। 

आपको बता दें कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा देख पूरे देश में बंदी कर दी गई थी। जिससे इस वायरस से बचा जा सके। कुछ महीनों कि सम्पूर्ण बंदी के बाद, अलग-अलग जगहों पर कोविड-19 के हालात देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया चालू की गई थी। इसके अलावा सोशली लोगों को इक्कठा होने की संख्या में वृद्धि भी की गई थी। लेकिन अब फिर से बढ़ते कोरोना केस के कारण सामूहिक कार्यक्रम, शादी, फंक्शन्स आदि में लोगों के शामिल होने की संख्या घटा दी गई है। अब किसी भी शादी जैसे कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोगों को शामिल होने कि अनुमति दी गई है।

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोविड-19 पॉजिटिव मामलों को देखते हुए, नये नियम के अनुसार अब शादी, पार्टियों में सिर्फ 100 लोगों को शामिल करने का निर्देश जारी किया गया है। पहले इसकी संख्या 200 तक बढ़ा दी गई थी। लेकिन दोबारा से इनकी संख्या कम कर दीया गया है।

नोएडा के गौतम बुध नगर के जिलाधिकारियों द्वारा भी यही फैसला लिया गया है। इसके संदर्भ में कहा गया है कि, कोरोना वायरस से बचाव जरूरी है, ऐसे में किसी भी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। किसी भी समुहिक कार्यक्रम में केवल 100 लोग हीं शामिल हो सकेंगे। इससे ज़्यादा लोगों के सम्मिलित होने की अनुमति अभी के हालातों को देखते हुए नहीं दी जाएगी। इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजेशन का भी विशेष ख्याल रखना होगा। साथ ही करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version