Home हेल्थ कोविड -19 सोनू सूद- जो दवाईयां मिल ही नहीं रही, मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन...

सोनू सूद- जो दवाईयां मिल ही नहीं रही, मरीजों के प्रिस्क्रिप्शन में क्यों लिखी जा रही है?

इस कोरोना काल में मशहूर अभिनेता सोनू सूद एक मसीहा के रूप में लोगों की मदद की। उन्होंने लोगों को तन, मन और धन, हर तरीके से संभव मदद मुहैया कराई।  सोनू सूद ने बीते साल २०२० में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाने से लेकर फ़िलहाल में चल रहे मुसीबतों जैसे- ऑक्सीजन की कमी हो या फिर अस्पतालों में बेड्स की कमी, हर तरीके से जरूरतमंद लोगों की मदद की है और कर रहे हैं।  वह असोसिअल मैंडी के जरिये दूर के लोगों तक भी अपनी टीम के साथ मिल कर मदद पहुँचाने का काम कर रहे हैं।  

इस मुसीबत के दौर में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण लोगों में काफी डर का माहौल कायम है। ऐसी स्तिथि में डॉक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाई भी सही समय पर लोगों को नहीं मिल पा रही है। दरअसल डॉक्टर द्वारा दी गयी दवाई रेमडेसिवीर इंजेक्शन बाजारों में उपलब्ध नहीं है। इंजेक्शन का स्टॉक काम होने और कालाबाजारी के कारण यह दवाई मरीजों तक नहीं पहुँच पा रही है। जिसके कारण लोग ज़्यादा परेशान हैं।  सही समय पैर दवाई न मिलने के कारण मरीजों का इलाज़ सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

गौरतलब है की अभिनेता सोनू सूद लोगों की मदद करने में निरंतर प्रयासरत हैं, तो ऐसी स्तिथि में लोगों को परेशान देखते हुए ट्वीटर के जरिये चिकित्सकों से एक सवाल किया है। सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए सवाल किये है कि, ” जब सभी जानते हैं की उक्त इंजेक्शन बाजारों में उपलब्ध नहीं है तो डॉक्टर सिर्फ यही दवा क्यों मरीजों को प्रेसक्राइब कर रहे हैं? जब अस्पतालों में ही दवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो आम इंसान कहाँ से दवाई की पूर्ती कर पायेगा? हम किसी और दवाई का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते, जो की आसानी से लोगों के लिए उपलब्ध हो सके?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version