Home राष्ट्रीय क्राइम ड्रग्स केस में रिया चक्रबर्ती को मिली जमानत, भाई शोविक की याचिका...

ड्रग्स केस में रिया चक्रबर्ती को मिली जमानत, भाई शोविक की याचिका हुई खारिज।

rhea-chakraborty-gets-bail

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद शुरू हुए इस केस में नित नए खुलासे हुए है। इस केस में वॉट्सएप चैट से ड्रग्स का मामला सामने आया था। इसके बाद इसमें एनसीबी की एंट्री हुई थी। जिसके बाद लगभग 20 बॉलीवुड अभिनेताओं को गिरफ्त में लिया गया था।

एनसीबी द्वारा 8 सितंबर को रिया चक्रबर्ती को गिरफतार किया गया था। साथ ही रिया के भाई शोविक, सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया गया था। कई बार जमानत की याचिका खारिज हो जाने के बाद अब रिया चक्रबर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा जमानत की मंजूरी दे दी गई है। साथ ही दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की भी जमानत हो गई है। हालांकि शोविक की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

इसके अलावा एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह का कहना था कि रिया को जमानत नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि वह सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देती थी। इतना ही नहीं रिया ड्रग्स फाइनेंस भी करती थी। जो कि पूरे समाज के लिए घातक है। मतलब की वह अवैध ड्रग्स तस्करी में शामिल है। अनिल सिंह ने कहा, कोई भी हत्या या बिना इरादे से किसी की हत्या करना सिर्फ एक परिवार को प्रभावित करती है। लेकिन किसी प्रकार का नशा पूरे समाज को प्रभावित करता है। इस पर अभिनेत्री रिया चक्रबर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने इस बात को खारिज करते हुए कहा इस बात का कोई सबूत नहीं है। साथ ही उन्होंने ड्रग्स के लिए वित्तीय पोषण की धारा 27A लगा देने की चुनौती देते हुए इस मुद्दे को शांत करवा दिया।

एनसीबी की एंट्री के बाद उन्होंने 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि कुछ ही आरोपियों के पास से ड्रग्स बरामद हो पाया था।  जिसके बाद जांच पड़ताल कर 5 लोगों की जमानत पहले ही हो चुकी थी। लेकिन रिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट द्वारा खारिज कर दी जा रही थी। फिलहाल आज बुधवार को हाईकोर्ट से रिया चक्रबर्ती के साथ सुशांत के स्टाफ को जमानत मिल चुकी है। आपको बता दें एनसीबी रिया कि जमानत के खिलाफ है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version