Home राष्ट्रीय स्थानीय मेरठ के मवाना में पड़ा पुलिस का छापा, भारी मात्रा में पकडे...

मेरठ के मवाना में पड़ा पुलिस का छापा, भारी मात्रा में पकडे गए अवैध पटाखें।

fire-crakers-meerut-mawana-ani

नई दिल्ली: दिवाली का पर्व अब कुछ ही दिनों दूर है ओर हर साल की ही तरह इस बार भी पुलिस द्वारा अवैध पटाखों की फैक्ट्रीज पर छापे मारने कार्यवाही की जा रही है।

फैक्ट्री में काम करने वाले मजदुरों, फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगो और जो लोग उस फैक्ट्री द्वारा बनाएं गए पटाखों का प्रयोग करेंगे उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों की फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार द्वारा काफी कड़े नियम बनाये गए है और जो लोग इन नियमोँ का पालन करते है केवल उन्हीं को फैक्ट्री लगाने का लाइसेंस मिलता है। लेकिन कुछ मुनाफ़ाख़ोर लोग बिना लाइसेंस लिए ही अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री लगा लेते है।

जैसे ही दिवाली नजदीक आती है आये दिन कही न कही से अवैध पटाखा फैक्ट्री के बारे में सुन ने को मिलता रहता है, कभी कभी तो इन फैक्ट्रीज में दिल दहला देने वाली दुर्घटनाओँ के बारे में सुनने को मिलता है। सारकारो द्वारा इस तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए काफी कड़े कदम उढ़ाये जाते है। अवैध पटाखा फैक्ट्रीज में बनाये गए पटाखों में कई प्रकार की खामियां हो सकती है जैसे कि इन पटाखों में प्रयोग किया गया कच्चा माल (बारूद) प्रतिबंधित श्रेणी का होना, पटाखों से तह सीमा से अधिक धुआँ निकलना या तह सीमा से अधिक आवाज़ होना या पटाखोँ का हाथ में ही फट जाना।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कल मेरठ के मवाना इलाके में एक घर से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से तैयार किये गए पटाखें और सुतली बम बरामद किये गए। पुलिस द्वारा बताया गया कि उन्होंने 6 मजदूरों को अवैध रूप से पटाखें बनाते हुए पकड़ा। पुलिस ने बताया कि छापे के दौरान लगभग 5 क्विंटल बना हुआ, अर्ध निर्मित पटाखें और पटाखें बनाने के लिए प्रयोग होने वाला बारूद बरामद किया गया और 2 आरोपी अभी फरार है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version