Home प्रकृति मौसम दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, जारी हुआ ऑरेंज...

दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश ने अपना डेरा जमाया। दिल्ली एनसीआर सहित नोएडा और गुरुग्राम में भी तेज बारिश का असर। मौसम विभाग के अनुसार तीन घंटे लगातार बारिश होने की संभावना।

महीने की शुरूआत बरसात के साथ। पूरे दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। कई इलाकों में हल्की बारिश तो कहीं बारिश से बाढ़ जितना पानी जमा हो गया। सुबह सवेरे काम पर जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत। 

दिल्ली एनसीआर में भारी बरसात के कारण जगह–जगह जलजमाव हो गया। इसकी वजह से रास्ते बाधित हो गए, आवाजाही पर भी असर पड़ा है। और इसी के साथ एडवाइजरी जारी की गई है कि, जलजमाव वाली जगहों पर ध्यान और आराम से जाएं।

हालांकि बरसात से गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन लोगों के लिए मुश्किल भी खड़ी हो गई है। सभी सड़कों पर पानी भरा पड़ा है। छोटे मोटे गली मोहल्ले के साथ ही साथ दिल्ली के पॉश इलाकों की भी बारिश से हालात खस्ता। 

इंडिया गेट, संसद भवन मार्गों पर पानी भर गया। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि यह स्थिति हर साल उत्पन्न हो जाती है। बारिश का मौसम आते ही सड़कों पर तालाब बन जाता है। घंटे भर हुई बारिश में सड़कें पुरी तरह से जलमग्न हो जाती है।  लोगों की आवजाही भी बाधित हो जाती है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version