Home राष्ट्रीय क्राइम गैंगस्टर कुलदीप फज्जा रह चुका है डीयू का टॉपर, मामूली विवाद के...

गैंगस्टर कुलदीप फज्जा रह चुका है डीयू का टॉपर, मामूली विवाद के कारण बना अपराधी।

kuldeep-fazza-has-been-dus-topper-became-criminal-due-to-minor-dispute

दिल्ली का खतरानक गैंगस्टर कुलदीप सिंह पोलिस हिरासत से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस एनकाउंटर में कुलदीप सिंह उर्फ फज्ज़ा मारा गया। कई लोगों को सुन कर ताज्जुब होगा की दिल्ली का इतना बड़ा गैंगस्टर पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी का टॉपर रह चुका है। 

दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेहतरीन कॉलेज किरोड़ीमल में कुलदीप सिंह पढ़ता था। वह वनस्पति स्ट्रीम का स्टूडेंट था और अपने समय में पूरे कॉलेज को टॉप भी किया था। लेकिन गांव के किसी विवाद के कारण बन गया अपराधी। साल 2013 में वह अपने गांव के किसी मामूली विवाद में उलझ गया था। जिसके बाद उसने अपने मन में बदला लेने की भावना ठान ली और यूनिवर्सिटी टॉपर से बन गया क्रिमिनल।

बदले की भावना ने कुलदीप सिंह को फज्ज़ा गैंगस्टर बना दिया। कुलदीप ने चोरी, लूट पाट, खून खराबा वाली दुनिया में अपना नाम बना लिया। कुलदीप ने पिस्तौल उठाने के बाद कभी कलम की ओर पलट कर नहीं देखा। 

कुलदीप के परिवार वाले नरेला में रहते हैं। बता दें कि कुलदीप के पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद लगातार फज्ज़ा की खोज में पुलिस की स्पेशल टीम लगी हुई थी। जिसके बाद स्पेशल सेल ने कुलदीप सिंह को दिल्ली के रोहणी में देखा। वह अपने किसी साथी के साथ रोहिणी स्थित एक अपार्टमेंट में पाया गया था। रविवार की देर रात कुलदीप सिंह उर्फ फज्ज़ा की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। 

फज्ज़ा ने खुद को पुलिस से घिरा हुआ पा कर आनन फानन में गोलियां चलाना शुरू कर दिया। ऐसी स्तिथि में पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने भी फायरिंग शुरू की। इसी दौरान कुलदीप सिंह मारा गया। हालांकि दोनों तरफ से हो रही इस फायरिंग में पुलिस टीम के सदस्यों की जान को कोई क्षति नहीं पहुंची है। जानकारी के लिए बता दें, कुलदीप सिंह रोहिणी के सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर डी 9 में अपने साथियों की मदद से छुप के बैठा था। उसके दो साथी भूपेंद्र और योगेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version