Home मनोरंजन टेलीविज़न छोटे पर्दे के मशहूर डायरेक्टर ठेले पर सब्जी बेचने के लिए मजबूर।

छोटे पर्दे के मशहूर डायरेक्टर ठेले पर सब्जी बेचने के लिए मजबूर।

director-compelled-to-sell-vegetable

मशहूर कलाकारों को अपने इशारों पर चलाने वाले डायरेक्टर आज ठेले पर सब्जी बेच रहे हैं। परिस्थितियों के बदलने से अपने काम को छोड़ने के लिए मजबूर हो चुके हैं।

आपको बता दें बालिका वधू जैसे मशहूर टीवी सीरियल और फिल्मों के डायरेक्टर आज की तारीख में उत्तरप्रदेश में हैं। अपने घर का भरण पोषण करने के लिए घूम-घूम कर बेच रहे हैं सब्जी। डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ फिलहाल उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में अपने घर में रहते हैं।  

अपनी रील लाइफ को छोड़ कर रियल लाइफ में अपनी घर कि परिस्थितियों को संभालते हुए कर रहे हैं मेहनत। रामवृक्ष गौड़ का कहना है अपनी बेटी की परीक्षा के लिए आए थे अब घर की स्तिथि को देखते हुए मुंबई वापस लौटना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। इसलिए घर की जिम्मेदारियां देखते हुए बेचनी पड़ रही है सब्जी। 

रामवृक्ष ने अपने इंटरव्यू में अपनी आर्थिक स्तिथि और परेशानी बताते हुए कहा, अभी परिस्थिति जैसी भी हो पर सामान्य तो होंगी ही। जैसे ही हालात सामान्य होंगे हमारे जीवन के हालात भी सामान्य हो जाएंगे। फिर हम अपने पुराने जीवन में वापसी कर लेंगे। इसी पर रामवृक्ष गौड़ की पत्नी अनीता गौड़ का कहना है कि अभी परिस्थिति सही नहीं तो भी गम नहीं कभी तो हालात सुधरेंगे ही।

इस लॉकडाउन में गरीब वर्ग, माध्यम वर्ग और अमीर वर्ग सभी लोगों पर अपना असर दिखाया है। कई मशहूर सीरियल और फिल्म का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ कहते हैं कि इस लॉकडाउन ने जिंदगी का फलसफा ही बदल कर रख दिया। आपको बता दें डायरेक्टर गौड़ ने प्रसिद्ध टेलीविज़न शो बालिका वधू के साथ-साथ ज्योति, सुजाता, कुछ तो लोग कहेंगे आदि जैसे पच्चीसों सीरियल पर काम कर किया हैं। अपने 22 साल के अनुभव के साथ आज वो फिल्मी दुनिया से दूर हो चुके हैं। हालांकि अभी भी आशा की किरण बाकी है कि परिस्थितियां सुधरेंगी और हमारा जीवन पहले कि तरह सामान्य हो जाएगा। 

फिलहाल यह खबर उनके गांव आजमगढ़ में फैल चुकी हैं। लोग काफी आश्चर्य में हैं कि इतने मशहूर डायरेक्टर, बड़े बड़े स्टार्स को अपने इशारे पे हसाने रुलाने वाले, आज रील लाइफ से दूर रियल लाइफ में सब्जी बेचकर अपने घर की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version