Home करियर CBSE बोर्ड ने जारी कि 10th- 12th परीक्षा की डेटशीट, जानें डाउनलोड...

CBSE बोर्ड ने जारी कि 10th- 12th परीक्षा की डेटशीट, जानें डाउनलोड की प्रक्रिया।

cbse-board-has-released-the-10th-12th-exam-datesheet

CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख़ सुनिश्चित कर दी गई है। 2 फरवरी 2021 को डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। परीक्षार्थी इसे आसानी से डाउनलोड अथवा सेव कर सकते हैं।

आपको बता दें सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी। परीक्षा की अंतिम तिथि 10 जून 2021 तय की गई है। डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट से आप अपने कक्षा के अनुसार डेटशीट चेक कर सकते हैं। 

10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड अप्रैल माह में आने की संभावना जताई जा रही है। कोरोना काल में बोर्ड की परीक्षा में बहुत से बदलाव किए गए हैं। स्कूल बंद होने के कारण अथवा पढ़ाई देर से शुरु होने के कारण लगभग 30% सिलेबस भी हटा दिया गया है। साथ ही एग्जाम में तकरीबन 33% तक इंटरनल चॉइस वाले प्रश्न शामिल होंगे। इसके अलावा परीक्षाओं की तिथि भी बढ़ा दी गई है। पिछले साल तक बोर्ड की परीक्षा मार्च महीने तक शुरु हो जाती थी। लेकीन इस साल कोरोना महामारी के करण बोर्ड की परीक्षा मई महिने में शुरू होंगी।

कक्षा 10वीं और 12वीं के सीबीएसई बोर्ड की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद लिंक पर क्लिक करें, फिर अपने क्लास के ऑप्शन का चयन करें। स्क्रीन पर आपको कक्षा 10th और 12th बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल दिखेगा। फिर इसे आप अपने इच्छानुसार इसे डाउनलोड कर सकते हैं अथवा सेव फॉर प्रिंट भी कर सकते हैं। 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2 फरवरी 2021 को रिलीज होने की खबर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल द्वरा जारी की गई है। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए, इससे बचाव के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा के समय सभी को फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। इसके आलावा सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। सोशल डीस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा। जानकारी के लिए बता दें सभी स्कूलों में प्रेक्टिकल कि परीक्षा 1 मार्च 2021 से शुरू हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषणा की तिथि 15 जूलाई 2021 तय किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version