Home करियर सब-इंस्पेक्टर सहित 859 पदों के लिए फिर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 23...

सब-इंस्पेक्टर सहित 859 पदों के लिए फिर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 23 अंतिम तिथि।

राजस्थान पुलिस:  सब-इंस्पेक्टर सहित 859 पदों के लिए फिर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 23 अंतिम तिथि।

RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान पुलिस में कई पदों के लिए बहाली निकली है। इसी के साथ उप-निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार 23 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर आवेदन पत्र भर सकते हैं। रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और इंटरव्यू परीक्षा के मापदंड पर होगा।

कुल पदों की संख्या– 859

आईबी (IB) उप निरीक्षक (Sub Inspector) – 64 पद
उप-निरीक्षक एमबीसी (MBC )- 11 पद
उप-निरीक्षक (AP)- 746 पद
प्लाटून कमांडर आरएसी (RAC)- 38 पद

इच्छुक उम्मीदवार की योग्यता :

उम्मीदवार को रिक्त निम्न पदों पर आवेदन करने के लिए, किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, कैंडिडेट्स को हिंदी देवनागरी लिपि में लिखने का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसके अलावा राजस्थानी सभ्यता की जानकारी भी होनी चाहिए।

उम्मीदवार की आयु सीमा:

राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती का आवेदन भरने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 1 जनवरी  2022 को 20 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए नियमानुसार छूट रहेगी।

आवेदन की जरूरी तारीखें:

आवेदन भरने की अंतिम तारीख 23 जून 2021 है।( आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है।)
सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा। इसी के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में आयोजित किये जाएंगे।

उम्मीदवार की फिजिकल एलिजिबिलिटी:

मेल उम्मीदवार  की लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
फीमेल उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
साथ ही महिला उम्मीदवारों का वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम होना अनिवार्य है।

आवेदन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया:

इच्छुक उम्मीदवारइन पदों के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 23 जून तक के अंतराल में ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version