Home मनोरंजन फिल्मी दुनिया “लक्ष्मी” फिल्म के रिलीज के बाद फैंस को मिली निराशा, सुपरस्टार खिलाड़ी...

“लक्ष्मी” फिल्म के रिलीज के बाद फैंस को मिली निराशा, सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार को किया गया ट्रॉल।

after-the-release-of-the-film-laxmi-the-fans-are-trolling-superstar-akshay-kumar

“लक्ष्मी” फिल्म सोमवार की शाम को रिलीज कर दी गई थी। हालांकि यह फिल्म शुरुआत से ही काफी सुर्खियों में है। कभी फिल्म के नाम को लेकर तो कभी फिल्म में अभिनेता के नाम को लेकर। शुरुआत में हुई ट्रॉलिंग के बाद फिल्म का नाम भी बदल दिया गया था। जी हां फिल्म का नाम लक्ष्मी बोम्ब रखा गया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। इस कारण से फिल्म का नाम बदलकर “लक्ष्मी” कर दिया गया।

अब जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो अक्षय के फैंस फिल्म देखने के बाद काफी टिप्पणियां कर रहे हैं। काफी लोगों द्वारा इस फिल्म को लेकर अलग-अलग टिप्पणियां दी जा रही हैं। किसी ने फिल्म को पूरी तरह से बकवास बताया, तो किसी ने लक्ष्मी फिल्म में अक्षय और कियारा की जोड़ी को लेकर मजाक बनाया। जिस तरह से फैंस फिल्म को लेकर बातें निराश हैं उससे तो यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की, सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म से उनके फैंस को काफी उम्मीदें थीं।

हालांकि यह बात तो साफ थी कि “लक्ष्मी” साउथ की फिल्म “कंचना” की रीमेक थी। बावजूद इसके दर्शकों को फिल्म से पूरी उम्मीद थी, जो की पूरी नहीं हो पाई। अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर काफी ट्रॉल किया जा रहा है। बहुत से मीम्स बनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहुत से पोस्ट और कॉमेंट्स वायरल हो रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर फिल्म को रिव्यूज दिए जा रहे हैं। एक यूजर द्वारा कहा गया कि, ” ऐसा रीमेक कौन बनाता है भाई… पहली फिल्म का तो ध्यान कर लेते। “इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की जोड़ी को बाप बेटी की जोड़ी बताया जा रहा है। एक ने यह टिप्पणी की है कि, अक्षय को अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए। 

दर्शकों ने अक्षय की इस फिल्म को फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। अक्षय के फैंस ने फिल्म लक्ष्मी को  डेढ़ स्टार रेटिंग से ज़्यादा नहीं दिया है। दर्शकों का कहना है यह फिल्म ना ही हॉरर थी ना ही कॉमेडी। फिल्म “लक्ष्मी” के रिलीज के बाद से दर्शकों को केवल निराशा ही हाथ लगी है।

हालांकि की फिल्म में शरद केलकर का किरदार सभी दर्शकों को पसंद आया है। ऐसा माना जा रहा है कि शरद केलकर इस फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार पर भारी पड़ गए हैं। इस फिल्म में शरद का मात्र 15 मिनट का रोल था। इस 15 मिनट में ही शरद हजारों दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उनकी एक्टिंग, उनकी परफॉर्मेंस की हर जगह सराहना की जा रही है। फैंस का कहना है कि शरद को ओर स्पेस दिया जाना चाहिए ताकि वह और बेहतर तरीके से उभर सके। 

शरद केलकर फिल्म और छोटे पर्दे के धारावाहिक दोनों ही के लिए मशहूर हैं। फिल्म लक्ष्मी में आने से पहले वह अजय देवगन की फिल्म ताना जी में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बहुत से टीवी सीरियल जैसे “सात फेरे- सलोनी का सफर”, कुछ तो लोग कहेंगे, एजेंट राघव, आदि में काम किया हैं। साथ ही अपनी अदाकारी के लिए तारीफ भी लेते रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version