Home हेल्थ कोविड -19 एलआईसी पॉलिसीधारकों को कोरोना के वजह से मौत के बाद कैसे मिलेगा...

एलआईसी पॉलिसीधारकों को कोरोना के वजह से मौत के बाद कैसे मिलेगा क्लेम? आइये जानते है विस्तार से।

LIC

एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के पॉलिसीधारकों के लिए यह सूचना काफी अहम है। अगर किसी पॉलिसीधारक की कोरोना वायरस के चलते मृत्यु हो गई है तो उसके नॉमिनी को डेथ क्लेम लेने के लिए घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। एलआईसी की शाखा बंद होने की वजह से भी ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

करना होगा केवल ये काम

आपको एलआईसी की शाखा से संबंधित नोडल अधिकारी को केवल डेथ क्लेम इंटिमेशन, डेथ सर्टिफिकेट और पॉलिसी की कॉपी ईमेल से भेजनी होगी. अगर नजदीकी शाखा खुली है तो वहां पर भी जाकर के जमा किया जा सकता है. इसके साथ ही एलआईसी ने कहा कि कोरोना के चलते हुए मृत्यु पर भी वो ही वैसा ही क्लेम देगी, जैसा अन्य मृत्यु पर मिलता है। कंपनी ने नोडल ऑफिसर की मेल आईडी भी जारी की है।

यह है लिस्ट

— उत्तर मध्य जोन– यूपी व उत्तराखंड- ncz_rmcrm@licindia.com

— मध्य जोन – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़- cz_rmcrm@licindia.com

— पूर्वी जोन – पश्चिम बंगाल, अरुणांचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह – ez_rmcrm@licindia.com

— दक्षिण मध्य जोन- आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना- scz_rmcrm@licindia.com

— दक्षिण जोन- केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी- sz_rmcrm@licindia.com

–पश्चिम जोन- गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दादरा नागर, हवेली और दमण दीप – wz_rmcrm@licindia.com

— पूर्वी मध्य जोन- बिहार, झारखंड और ओड़िशा- ecz_rmcrm@licindia.com

Exit mobile version